HomeShare Marketटाटा की इस दिग्गज कंपनी के हालात खराब! नेट प्रॉफिट गिरा, रेंग...

टाटा की इस दिग्गज कंपनी के हालात खराब! नेट प्रॉफिट गिरा, रेंग रहा है शेयर

ऐप पर पढ़ें

Tata Group Company: आभूषण और घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटन (Titan Q1 Result) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार प्रतिशत घटकर 756 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 790 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बता दें, पिछले एक महीने के दौरान टाटा  ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को इस कंपनी के शेयर का भाव 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2978.45 पर बंद हुआ था। 

अनिल अंबानी की कंगाल करने वाली कंपनी फिर से कर रही है मालामाल, आज 7 प्रतिशत चढ़ा भाव

टाइटन कंपनी लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 11,070 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 9,131 करोड़ रुपये थी। टाइटन के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमन ने कहा, “हमारे लिए वर्ष की शुरुआत व्यावसायिक क्षेत्रों में दोहरे अंक में राजस्व वृद्धि के साथ अच्छी रही है। सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आभूषण व्यवसाय सबसे आगे बना रहा।”

2 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक, शेयरों की मची लूट 

उन्होंने कहा कि कंपनी सभी खंडों में बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रही है और विभिन्न श्रेणियों में निवेश कर विस्तार कर रही है। वेंकटरमन ने कहा, “हमारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस्तक भी अच्छा साबित हो रहा है। हम चालू वित्त वर्ष की बची हुई अवधि में भी अपने प्रदर्शन को लेकर आशान्वित हैं।”

RELATED ARTICLES

Most Popular