ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों की किस्मत चमका दी है। यह टाइटन कंपनी (Titan Company) है। टाइटन के शेयरों पर दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने भी बड़ा दांव लगाया। टाइटन के शेयर पिछले 14 साल में 40 रुपये से बढ़कर 2400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। टाइटन ने इस पीरियड में अपने इनवेस्टर्स को एक बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का भी फायदा दिया है। इसके अलावा, टाइटन लगातार अपने इनवेस्टर्स को लगातार डिविडेंड भी देती आ रही है।
इस तरह 1 लाख रुपये के बन गए 12 करोड़ रुपये से ज्यादा
टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर 20 फरवरी 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 38.20 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 20 फरवरी 2009 को टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे करीब 2600 शेयर मिलते। कंपनी ने जून 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। बोनस शेयर मिलने के बाद शेयरों की संख्या 5200 होती। टाइटन ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट किया है। यानी, इनवेस्टर्स के पास टोटल 52000 शेयर होते। टाइटन के शेयर 10 फरवरी 2023 को बीएसई में 2468 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में 20 फरवरी 2009 को टाइटन के शेयरों में लगाए गए 1 लाख रुपये की वैल्यू मौजूदा समय में 12.8 करोड़ रुपये होती।
यह भी पढ़ें- 645 रुपये है अडानी एंटरप्राइजेज का सही शेयर भाव! एक्सपर्ट ने बताई वजह
10 साल पहले लगाए होते 1 लाख तो अब होते 9 लाख से ज्यादा
टाइटन कंपनी के शेयरों ने पिछले 10 साल में भी छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। टाइटन कंपनी के शेयर 22 फरवरी 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 255.65 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 10 फरवरी 2023 को बीएसई में 2468 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने करीब 10 साल पहले टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 9.65 लाख रुपये होता। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2790 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1827.15 रुपये है।
यह भी पढ़ें- चमक रहा जूते बनाने वाली कंपनी का शेयर, बोर्ड मीटिंग से पहले तूफानी तेजी
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।