ऐप पर पढ़ें
Tata Group Stock: ब्रिटेन सरकार और टाटा की स्टील कंपनी के बीच के समझौते के बाद सोमवार को टाटा स्टील (Tata steel) के शेयरों ने 52 हफ्ते के हाई को टच किया। टाटा स्टील के शेयर की कीमत इंट्राडे में ₹134.85 के उच्चतम स्तर को छू गई। वहीं, अलग-अलग ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर में अभी और तेजी आएगी।
क्या कहता है ब्रोकरेज
घरेलू ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि इस शेयर में 15% या उससे अधिक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज ने ₹142 के 12 महीने के टारगेट प्राइस के साथ टाटा स्टील स्टॉक के लिए ‘खरीद’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील की स्टॉक कीमत की रेटिंग को ‘होल्ड’ से संशोधित कर ‘खरीदें’ कर दिया है। इसके मुताबिक शेयर की कीमत ₹145 तक जा सकती है। यह मौजूदा बाजार मूल्य से 10% की संभावित वृद्धि दिखाता है। ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने टाटा स्टील के शेयर के लिए ₹120 के टारगेट प्राइस को बरकरार रखा है। यह मौजूदा कीमत से 9% की गिरावट को दिखाता है। ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने टाटा स्टील के लिए 144 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसके साथ ही खरीदने की सलाह दी है।
IPO खुलने से पहले कंपनी को मिली गुड न्यूज, 20 सितंबर से लगा सकेंगे दांव, ₹400 के पार हो सकती है लिस्टिंग
ब्रिटेन की सरकार करेगी मदद
बता दें कि ब्रिटेन सरकार ने टाटा स्टील के वेल्स स्थित स्टील प्लांट में 1.25 अरब पाउंड के निवेश संबंधी साझा योजना का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार इसमें 50 करोड़ पाउंड का अनुदान देगी। ब्रिटेन के सबसे बड़े स्टील कारखाने में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को राहत देने और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए घोषित इस निवेश योजना को इतिहास का सबसे बड़ा सरकारी अनुदान माना जा रहा है। साउथ वेल्स के पोर्ट टालबोट में स्थित इस स्टील कारखाने में 8,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके अलावा आपूर्ति शृंखला से जुड़ी गतिविधियों में भी करीब 12,500 लोग काम करते हैं।
लिस्टिंग पर निवेशकों को बड़ा झटका: 30% मुनाफा बुक करके धड़ाधड़ बेचने लग गए शेयर, ₹28 पर आया भाव
टाटा स्टील ने इस निवेश प्रस्ताव का ब्योरा देते हुए कहा कि नई इलेक्ट्रिक भट्टी कारखाने में कोयले से चलने वाली मौजूदा भट्टियों की जगह लेगी जिससे देश के कुल कार्बन उत्सर्जन में करीब 1.5 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)