HomeShare Marketटाटा की इस कंपनी को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, 207 रुपये पर ट्रेड...

टाटा की इस कंपनी को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, 207 रुपये पर ट्रेड कर रहा शेयर

ऐप पर पढ़ें

टाटा पावर के शेयरों (Tata Power share) में गुरुवार के कारोबार में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई। इसी के साथ पिछले 3 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया। बता दें कि कंपनी को एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को कर्नाटक में 225 मेगावॉट क्षमता की हाइब्रिड बिजली परियोजना लगाने के लिए टाटा पावर डीडीएल से अनुबंध पत्र मिला है। हाइब्रिड परियोजना के तहत एक साथ सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं लगाई जाती हैं।

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने बयान में कहा कि परियोजना को बिजली खरीद समझौते की तारीख से 24 महीने के भीतर चालू किया जाएगा। परियोजना से उत्पादित बिजली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) को दी जाएगी। टाटा पावर डीडीएल दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र में बिजली वितरण करती है। 

यह भी पढ़ें- आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में चढ़ गया शेयर, कल से लगा सकेंगे दांव, प्राइस बैंड ₹61-₹65 

टाटा पावर ने बुधवार को कहा, ‘‘टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. (टीपीआरईएल) को कर्नाटक में हाइब्रिड परियोजना के लिये टाटा पावर डीडीएल से परियोजना आवंटन पत्र मिला है।’’ टीपीआरईएल, टाटा पावर की अनुषंगी है। वहीं, टाटा पावर डीडीएल टाटा पावर और दिल्ली सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular