ऐप पर पढ़ें
Tata steel QFY2023: प्रमुख स्टील कंपनी टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 2,501.95 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। टाटा स्टील ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है।
खर्च बढ़कर 57,172.02 करोड़ रुपये हो गया
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 9,598.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इस दौरान उसकी कुल एकीकृत आय भी 60,842.72 करोड़ रुपये से घटकर 57,354.16 करोड़ रुपये रह गई। हालांकि, आलोच्य तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 57,172.02 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में उसका खर्च 48,666.02 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें- इस पेनी स्टॉक पर फिदा हैं विदेशी निवेशक, डबल कर दी अपनी हिस्सेदारी, एक्सपर्ट बोले- ₹23 पर जाएगा भाव
टाटा स्टील के शेयरों का भाव
टाटा स्टील के शेयर आज सोमवार को 2.62% गिरकर 117.20 रुपये पर बंद हुआ। पिछले पांच दिनों में 1.51% गिरा है। इस साल यह शेयर 1.72% गिरा है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 1,586.33% का है।