टाटा ग्रुप की एक कंपनी अपने शेयरों को बांटने (स्टॉक स्प्लिट) जा रही है। टाटा ग्रुप की यह कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) है। टाटा स्टील के स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट 28 जुलाई 2022 है। वहीं, कंपनी के शेयरों के स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई है। टाटा स्टील के शेयर 1:10 के रेशियो में स्प्लिट होने जा रहे हैं। स्टॉक स्प्लिट के बाद टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से 1 रुपये हो जाएगी। इस साल मई में FY22 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के समय टाटा स्टील के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी।
हर शेयर पर दिया है 51 रुपये का फाइनल डिविडेंड
टाटा स्टील ने पिछले दिनों हर शेयर पर 51 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है। फाइनल डिविडेंड की एक्स-डेट 15 जून 2022 थी। स्टॉक स्प्लिट करने के बारे में टाटा स्टील का कहना है कि कैपिटल मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है। कंपनी के मुताबिक, इससे शेयरहोल्डर बेस बढ़ेगा और स्मॉल इनवेस्टर्स के लिए शेयर ज्यादा किफायती होंगे। स्टॉक स्प्लिट से किसी शेयर का मार्केट प्राइस घट जाता है। हालांकि, इससे कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में कोई बदलाव नहीं होता है।
यह भी पढ़ें- छोटे शेयरों का बड़ा कमाल, 15 दिन में करीब दोगुना हो गया पैसा
एक साल में कंपनी के शेयरों में 27 पर्सेंट की गिरावट
टाटा स्टील के शेयरों में पिछले 1 साल में करीब 27 पर्सेंट की गिरावट आई है। 26 जुलाई 2021 को टाटा स्टील के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1298.10 रुपये के स्तर पर थे। फिलहाल 25 जुलाई 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 957.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। इस साल अब तक टाटा स्टील के शेयरों में करीब 16 पर्सेंट की गिरावट आई है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर करीब 11 पर्सेंट चढ़ गए हैं। टाटा स्टील, टॉप ग्लोबल स्टील कंपनियों में से एक है और इसकी सालाना प्रॉडक्शन कैपेसिटी 34 मिलियन टन की है। दुनिया के कई देशों में टाटा स्टील की ऑपरेशनल और कमर्शियल प्रेजेंस है।
यह भी पढ़ें- जोमैटो के शेयर लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद 13 फीसद से अधिक लुढ़के