HomeShare Marketटाटा की इस कंपनी का शेयर बना रॉकेट, खरीदने की मची लूट,...

टाटा की इस कंपनी का शेयर बना रॉकेट, खरीदने की मची लूट, डिविडेंड देने का है इरादा

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को टाटा ग्रुप की नेल्को के शेयरों में तूफानी तेजी रही। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में 16% की तेजी दर्ज की गई और भाव 739 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 20 फीसदी या 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

इसकी रिकॉर्ड तिथि 6 जून को निर्धारित की गई थी यानी आज कंपनी के शेयर की रिकॉर्ड तिथि है। वहीं, 22 जून, 2023 को कंपनी की वार्षिक आम बैठक होगी। इस बैठक में निदेशक मंडल की सिफारिश को मंजूरी दी जाएगी। 

कंपनी ने की बड़ी डील

इसके अतिरिक्त टाटा समूह की कंपनी नेल्को ने Piscis Networks में 9.09% शेयर खरीदने के लिए ₹99.99 लाख रकम का निवेश करेगी। इसके लिए कंपनी ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। नेल्को इस कंपनी में अपनी स्वामित्व हिस्सेदारी को कम से कम 30% तक बढ़ाने का इरादा रखती है।

ये पढ़ें- ₹375 पर इस IPO की लिस्टिंग! ब्रोकरेज ने कहा-दांव लगा दो, 8 जून तक मौका

Piscis Networks की बात करें तो यह कंपनी मुंबई में रजिस्टर्ड है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का टर्न ओवर 6.77 लाख रुपये था। यह ऑडिटेड रकम है। वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 में 98.10 लाख रुपये के अन-ऑडिटेड रकम की जानकारी दी गई है। यह 2021 में वजूद में आई और इसकी भारत में मौजूदगी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular