ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप की पहली ई-कॉमर्स कंपनी Tata Cliq को बड़ा घाटा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस कंपनी के नेट लॉस में 16% की वृद्धि हुई और यह ₹874.7 करोड़ पर पहुंच गया। इसका टर्नओवर एक साल पहले के ₹844.6 करोड़ की तुलना में आधे से भी कम घटकर ₹407.7 करोड़ रह गया। बता दें कि इस कंपनी का स्वामित्व टाटा यूनीस्टोर के पास है।
गिरावट की वजह: रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दी जानकारी में टाटा यूनीस्टोर ने टर्नओवर में गिरावट के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स की कुछ कैटेगरी से Tata Cliq के बाहर निकलने को जिम्मेदार ठहराया है। कंपनी ने पिछले साल परिधान और जीवन शैली उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने पोर्टफोलियो से मोबाइल फोन, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर और लैपटॉप जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी को बाहर कर दिया था। प्रमुख श्रेणियों से बाहर निकलने के बाद घाटा बढ़ने के कारण टाटा का पहला ई-कॉम प्लेटफॉर्म बूस्ट के लिए संघर्ष कर रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक नतीजों के बारे में पूछे जाने पर टाटा यूनीस्टोर ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
हुए हैं बड़े बदलाव: बता दें कि बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों के केंद्रित ई-कॉमर्स के लिए टाटा क्लिक पैलेट लॉन्च किया। कंपनी ने अपने बोर्ड में भी बदलाव किया है। टाटा डिजिटल के मुख्य कार्यकारी प्रतीक पाल, टाटा संस के अंकुर वर्मा के साथ अतिरिक्त गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में बोर्ड में शामिल हुए हैं।