HomeShare Marketटाटा का यह शेयर हर दिन बना रहा रिकॉर्ड, एक्सपर्ट बोले- ₹720...

टाटा का यह शेयर हर दिन बना रहा रिकॉर्ड, एक्सपर्ट बोले- ₹720 तक जाएगा भाव!

ऐप पर पढ़ें

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जबरदस्त खरीदारी हुई। यह शेयर 2.28 प्रतिशत बढ़कर 633 रुपये के 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीते कुछ दिनों से टाटा मोटर्स के शेयर में लगातार तेजी आ रही है। इस वजह से शेयर का भाव हर दिन नई ऊंचाई पर पहुंच जा रहा है। इस बीच, एक्सपर्ट को भरोसा है कि शेयर में अभी और तेजी आएगी। बता दें कि टाटा मोटर्स के शेयरों में साल-दर-साल (YTD) आधार पर लगभग 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट: ब्रोकरेज फर्म CLSA का अनुमान है कि टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 690 रुपये के स्तर तक जा सकती है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने बाय रेटिंग भी दी है। इसका मतलब है कि ब्रोकरेज शेयर खरीदने की सलाह दे रहा है। ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने शेयर के लिए 675 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर पर 720 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

बता दें कि टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की खुदरा बिक्री 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़कर 1,01,994 इकाई रही। चेरी जगुआर लैंड रोवर चाइना ज्वाइंट वेंचर (जेवी) को छोड़कर, थोक बिक्री पहली तिमाही में 93,253 इकाई रही थी। कंपनी के अनुसार रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की मांग विशेष रूप से मजबूत बनी हुई है, जो ऑर्डर बुक का 76 प्रतिशत हिस्सा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular