HomeShare Marketटाटा का यह शेयर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भागेगा! आई एक...

टाटा का यह शेयर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भागेगा! आई एक और गुड न्यूज

ऐप पर पढ़ें

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल डोमेस्टिक सेल जून में सालाना आधार पर एक प्रतिशत वृद्धि के साथ 80,383 यूनिट हो गई। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने जून, 2022 में 79,606 वाहनों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि घरेलू यात्री वाहन बिक्री पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ (इलेक्ट्रॉनिक वाहन समेत) 47,235 इकाई रही, जो जून, 2022 में 45,197 यूनिट थी।

कोविड के बाद 2300 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है यह शेयर, अब बोनस शेयर देगी कंपनी

IPO है दूसरी बड़ी खुशखबरी

टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए दूसरी अच्छी खबर यह है कि टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ 19  साल बाद आने जा रहा है। हम बात करे रहे हैं टाटा टेक्नोलॉजीज की। कंपनी के आईपीओ को सेबी की तरफ से मंजूरी मिल गई है। बता दें, इस आईपीओ का नेचर ऑफ फॉर सेल का है। इस आईपीओ के जरिए टाटा मोटर्स 20 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने जा रही है। 

इस हफ्ते होगी बोनस शेयर की बरसात, इन कंपनियों के निवेशकों को तगड़ा फायदा

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यात्री वाहन उद्योग में मांग तेजी से बढ़ी है। यह मांग मुख्य रूप से नए वाहनों, खासकर एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहन खंड में रही। उन्होंने कहा, “टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आठ प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 1,40,450 वाहनों की बिक्री की।”

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

Most Popular