HomeShare Marketटाटा का यह शेयर बना रॉकेट, रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदने की...

टाटा का यह शेयर बना रॉकेट, रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदने की लूट, आपने लगाया है दांव?

ऐप पर पढ़ें

Tata firm nelco share: टाटा ग्रुप की सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी नेल्को के शेयर में सोमवार को 3% की तूफानी तेजी देखने को मिली। बीएसई पर ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 639.85 रुपये के भाव तक गया। नेल्को के शेयर में यह तेजी कंपनी की डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले आई है।

कब है रिकॉर्ड डेट 
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नेल्को के निदेशक मंडल ने 20% या 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 6 जून निर्धारित की गई है। हालांकि, यह आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है। बता दें कि गुरुवार, 22 जून, 2023 को कंपनी की वार्षिक आम बैठक है। इसी बैठक में डिविडेंड को मंजूरी दी जाएगी।

मार्च तिमाही के नतीजे
टाटा समूह की नेल्को लिमिटेड को मार्च 2023 तिमाही के दौरान तगड़ा मुनाफा हुआ है। इस तिमाही में राजस्व ₹82.8 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की तिमाही के दौरान ₹73.2 करोड़ से 13.1% अधिक था। कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.71 करोड़ रुपये था।

ये पढ़ें-टाटा की 4 कंपनियां देगी डिविडेंड, आपके पास भी है शेयर तो चेक कर लें

कब कितना रिटर्न
तीन साल की अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को सेंसेक्स के मुकाबले 224 प्रतिशत का रिटर्न दिया। दो साल में यह शेयर 165 प्रतिशत तक चढ़ गया। हालांकि, एक साल और छह महीने या YTD आधार पर निवेशकों को निगेटिव रिटर्न मिला।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular