ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के शेयर में पिछले एक साल से सुस्ती है। हालांकि, यह शेयर आने वाले वक्त में बड़ा रिटर्न दे सकता है। कई ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में शेयर की कीमत में तेजी आएगी। बता दें कि अभी शेयर की कीमत बीएसई इंडेक्स पर 0.59% की तेजी के साथ 212.10 रुपये है।
क्या है ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस: घरेलू ब्रोकरेज आनंद राठी के मुताबिक टाटा पावर के शेयर की कीमत 256 रुपये तक जा सकती है। वहीं, यस सिक्योरिटीज का अनुमान है कि टाटा पावर के शेयर की कीमत 230 रुपये तक जाएगी। दोनों ही एक्सपर्ट ने शेयर पर बाय रेटिंग दी है। मतलब यह कि खरीदने की सलाह दी गई है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: आनंद राठी के मुताबिक टाटा पावर एक स्वस्थ बैलेंस शीट के साथ फ्यूचर प्लान की ओर तेजी से बढ़ रही है। हर तिमाही में परिचालन और वित्तीय मेट्रिक्स में सुधार देखने को मिल रहा है। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में टाटा पावर का राजस्व 4.13% बढ़कर 1,24,538 मिलियन रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में यह 1,19,600 मिलियन रुपये था।
ब्रोकरेज ने कहा कि पिछली तिमाही में 300 मेगावाट क्षमता स्थापित की गई थी। इसके अलावा, इस तिमाही के दौरान 400 मेगावाट के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी की रूफटॉप बिजनेस के पास 19,000 मिलियन रुपये मूल्य की 468MW की बहुत अच्छी ऑर्डर बुक है। कंपनी का रूफटॉप कारोबार कई गुना बढ़ गया है। कंपनी ने हाल ही में कोयंबटूर नगर निगम और गेल के साथ करार किया है। मार्च तिमाही में टाटा पावर का कर्ज 28,000 करोड़ रुपये और कम हो गया है। इस बीच, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) इकोफी ने किफायती रूफटॉप सोलर फाइनेंसिंग के लिए टाटा पावर के साथ साझेदारी की है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।