HomeShare Marketटाटा का यह शेयर कर रहा कंगाल, ₹291 से टूटकर ₹77 पर...

टाटा का यह शेयर कर रहा कंगाल, ₹291 से टूटकर ₹77 पर आ गया भाव, लगातार गिर रहा शेयर

ऐप पर पढ़ें

TTML Share Price: टाटा ग्रुप (Tata group)  की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड यानी टीटीएमएल (TTML) के शेयरों में आज बुधवार को जबरदस्त गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयरों में आज 3% से  अधिक की गिरावट आई है। आज यह शेयर 77.70  रुपये आ  गया। बता दें कि कभी छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला यह शेयर इस समय अपने 52-वीक हाई 149.95 रुपये से लगभग 49% टूट चुका है। इसका 52 वीक लो प्राइस 49.80 रुपये है। इसे कंपनी ने 29 मार्च 2023 को छुआ था। 

शेयर प्राइस हिस्ट्री
बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, टीटीएमएल के शेयर पिछले एक साल से लगातार नुकसान में हैं। सालभर में यह शेयर 30% टूट चुका है। इस साल YTD में इसमें 15.36%  की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक महीने में 9.28% चढ़ा है। टाटा ग्रुप का यह शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने लाइफ टाइम हाई 291.05 रुपये पर पहुंच गया था। वर्तमान में यह शेयर अपने लाइफ टाइम हाई से 74% नीचे हैं। 

 4 अगस्त को ओपन होगा AI बेस्ड कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹165, अभी से उछल रहा GMP 

कंपनी का कारोबार क्या है?
टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक टीटीएमएल का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 280 करोड़ रुपये रहा। वहीं, नेट लॉस 277 करोड़ रुपये का है। एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले नेट लॉस में मामूली सुधार हुआ है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 1,106.17 करोड़ रुपये और नेट लॉस 1144 करोड़ रुपये रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular