ऐप पर पढ़ें
बीते एक साल से टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर का शेयर रेंग रहा है। एक साल, 6 माह या 2023 में YTD आधार पर इस शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, अब ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर में तेजी आएगी। इसके साथ ब्रोकरेज ने बाय रेटिंग दी है। इसका मतलब है कि निवेशक चाहें तो दांव लगा सकते हैं।
क्या है टारगेट प्राइस: घरेलू ब्रोकरेज यस सिक्योरिटीज ने टाटा पावर के शेयर के लिए 226 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वर्तमान में बीएसई पर यह शेयर 207.05 रुपये के स्तर पर है। बता दें कि 7 सितंबर 2022 को शेयर की कीमत 251 रुपये पर चली गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर भी है। वहीं, शेयर ने 28 मार्च 2022 को शेयर की कीमत 182.45 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।
टाटा पावर की नई डील: इस बीच, टाटा पावर ने एक डील की है। दरअसल, टीपी सौर्या ने राजस्थान के बीकानेर में 200 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है। टीपी सौर्या लिमिटेड, टाटा पावर की ही टाटा पावर रिन्यूवेबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) की सब्सिडयरी कंपनी है।
डील की डिटेल: इस डील से टीपीआरईएल की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 6,788 मेगावाट हो गई है। इसमें 3,917 मेगावाट (सौर ऊर्जा 2,989 मेगावाट और पवन ऊर्जा 928 मेगावाट) स्थापित क्षमता और 2,871 मेगावाट लागू होने के विभिन्न चरणों में है। कंपनी ने बताया कि प्लांट मार्च, 2024 में शुरू हो जाएगा।