HomeShare Marketटाटा और जोमैटो ने लगाया है इस कंपनी में पैसा, अब IPO...

टाटा और जोमैटो ने लगाया है इस कंपनी में पैसा, अब IPO लाने की हो रही तैयारी

टाटा और जोमैटो के सपोर्ट वाला फिटनेस स्टार्टअप कल्टफिट (Cult.fit) आईपीओ लाने की तैयारी में है। फिटनेस स्टार्टअप कल्टफिट का कोर जिम बिजनेस ऑपरेटिंग प्रॉफिट में आ गया है। यह बात कंपनी के एक सीनियर एग्जिक्यूटिव ने कही है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कल्टफिट के बिजनेस हेड नरेश कृष्णास्वामी ने बताया है कि प्री-कोविड-19 लेवल्स के मुकाबले कल्टफिट का रेवेन्यू भी 50 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गया है। 

12-18 महीने में IPO लाने की तैयारी में है कंपनी
कृष्णास्वामी ने बताया है कि हमारा फिटनेस और फिटनेस प्रॉडक्ट्स बिजनेस अगले 12-18 महीने में कल्टफिट को मजबूती देने का काम करेंगे, क्योंकि हम इबिट्डा लेवल पर पूरी तरह से प्रॉफिटेबल होना चाहते हैं। साथ, हम अगले 12-18 महीने में अपने IPO इवेंट की भी तैयारी में हैं। टाटा डिजिटल और जोमैटो ने फिटनेस स्टार्टअप कल्टफिट में पैसा लगाया है। कंपनी अपने कोर फिटनेस और फिटनेस प्रॉडक्ट्स बिजनेस को फिलहाल डबल करना चाहती है। 

यह भी पढ़ें- डी-मर्जर के बाद पीरामल फार्मा की बाजार में एंट्री, हर शेयर पर कंपनी ने बांटे 4 शेयर

FY 2021 में 161 करोड़ रुपये रहा कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू
नरेश कृष्णास्वामी का कहना है कि माइंडफिट और डायग्नोस्टिक्स जैसे कुछ दूसरी कैटेगरीज को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। फिलहाल हम इन दो कैटेगरीज पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और किसी तीसरे या चौथे बिजनेस में पैसा लगाने से पहले हम इन दोनों बिजनेस को प्रॉफिटैबिलिटी के करीब लाना चाहते हैं। कंपनी ने अपने केयरफिट बिजनेस को शुगर.फिट बिजनेस किया है। कृष्णास्वामी के मुताबिक, डायबिटिक केयर स्पेस में यह बिजनेस काफी अच्छा कर रहा है। कल्ट.फिट (कल्टफिट) का ऑपरेटिंग रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2021 में करीब 161 करोड़ रुपये रहा है। 

यह भी पढ़ें- 50% से ऊपर लिस्टिंग, अब 2 दिन से 10% का अपर सर्किट, इस IPO ने किया मालामाल

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular