ऐप पर पढ़ें
Tata Group IPO: टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी टाटा प्ले लिमिटेड (Tata Play IPO) के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बुरी खबर है। टाटा समूह इस आईपीओ को टालने पर विचार कर रहा है। इसके बजाय टाटा समूह ने टेमासेक होल्डिंग्स पीटीई के साथ एक सौदे पर चर्चा शुरू कर दी है। इसके तहत टेमासेक से हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई जा रही है। बता दें कि सिंगापुर की कंपनी टेमासेक की टाटा प्ले लिमिटेड में लगभग 20% की हिस्सेदारी है।
आईपीओ टालने की वजह
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा समूह ने बाजार की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए टाटा प्ले के आईपीओ को टालने पर विचार किया। बाजार की स्थिति में सुधार होने के साथ ही टाटा प्ले के शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना बनाई जा सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाटा समूह ने टेमासेक की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। हालांकि, यह बातचीत शुरुआती स्तर पर है और टूट भी सकती है। इस मामले पर टाटा समूह और टेमासेक के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें- डिविडेंड देने की खबर से इस स्टॉक को खरीदने की होड़, अरबतपि ने गिरवी रखे हैं कंपनी के शेयर
पिछले साल दिया था आवेदन
पिछले साल टाटा प्ले ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को आईपीओ के लिए गोपनीय आवेदन दिया था। इसी के साथ जानकारी को सार्वजनिक किए बिना आईपीओ दस्तावेज दाखिल करने के विकल्प का लाभ उठाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। इसके तहत आवेदन पर कंपनी पर आईपीओ लाने का कोई दबाव नहीं रहता है। इसके उलट परंपरागत तरीके से आवेदन को मंजूरी मिलने पर 12 महीने के भीतर आईपीओ लाना जरूरी हो जाता है। टाटा प्ले के प्री-फाइलिंग रूट के तहत आईपीओ को मई 2023 में सेबी ने मंजूरी दी। करीब 18 साल बाद टाटा समूह की किसी कंपनी के आईपीओ को मंजूरी मिली। आखिरी बार साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के 1.2 बिलियन डॉलर के आईपीओ को मिली थी।
₹90 का IPO, 390% रिटर्न: अब ₹448 के लाइफ टाइम हाई पर पहुंचा शेयर, आपके पास है यह स्टॉक?
बता दें कि टाटा प्ले को पहले टाटा स्काई के नाम से जाना जाता था। यह टाटा समूह और वॉल्ट डिज़नी कंपनी के ट्वेंटी-फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स इंक की ज्वाइंट वेंचर है। टाटा प्ले सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से टेलीविजन और अपने ऐप के माध्यम से वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज देती है।