HomeShare Marketझुनझुनवाला फैमिली के पंसदीदा स्टॉक पर विदेशी निवेशक रीझे! खरीद लिए लाखों...

झुनझुनवाला फैमिली के पंसदीदा स्टॉक पर विदेशी निवेशक रीझे! खरीद लिए लाखों शेयर

ऐप पर पढ़ें

नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि वल्क डील के जरिए एक विदेशी निवेशक ने कंपनी के लाखों शेयर खरीदे हैं। बता दें, इस कंपनी में झुनझुनवाला फैमिली (Jhunjhunwala) ने भी पैसा लगया है। बता दें, नजारा टेक एक गेमिंग कंपनी है। जिसकी मौजूदगी भारत के साथ-साथ अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका में भी है। 

शुक्रवार को सोसाइटी जनरल ने नजारा टेक्नोलॉजीज में 33.83 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस फ्रेंच इनवेस्टमेंट कंपनी ने नजारा टेक के 5.93 लाख शेयर 570 रुपये के हिसाब से खरीदे हैं। जिसके बाद इस विदेशी कंपनी नजारा टेक में हिस्सेदारी 0.89 प्रतिशत हो गई है। 

590 रुपये के लेवल तक जा सकता है टाटा ग्रुप का यह स्टॉक, आईपीओ की आहट ने बढ़ाया भाव

दिग्गजों ने लगाया है दांव 

मार्च तिमाही की शेयर होल्डिंग के अनुसार झुनझुनवाला फैमिली की नजारा टेक में कुल हिस्सेदारी 9.96 प्रतिशत थी। इसके अलावा मनीष अग्रवाल की गेमिंग कंपनी में 1.43 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बड़े निवेशकों के अलावा म्युचुअल फंड्स के पास 5.82 प्रतिशत और विदेशी निवेशकों के पास मिलाकर 8.52 प्रतिशत हिस्सा है।

शुक्रवार को नजारा टेक के शेयर का भाव 1.48 प्रतिशत की गिरावट के बाद 560.70 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था। 2023 में अबतक इस गेमिंग कंपनी के शेयर में 8.64 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular