ऐप पर पढ़ें
नजारा टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Nazara Technologies) के शेयरों में भारी गिरावट हाल के समय में देखने को मिली है। शुक्रवार को रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के द्वारा निवेश वाली कंपनी के शेयर एनएसई में 514 रुपये के लेवल पर आ कर बंद हुआ थे। बीते 1 साल के दौरान इस कंपनी का स्टॉक 35.62%, बीते 6 महीने में 22 प्रतिशत लुढ़क गया है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या अब इस स्टॉक पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं? आइए जानने की कोशिश करते हैं –
यह भी पढ़ेंः 1 साल में 40 प्रतिशत टूट चुका है इस कंपनी का शेयर, अब खटाई में पड़ी यह योजना
झुनझुनवाला के स्टॉक पर दांव लगाना सही रहेगा?
Tips2trades के को-फाउंडर एंड ट्रेनर ए आर रामचंद्रन ने कहा, “डेट टू इक्विटी रेशियो काफी कम है। पिछले कुछ क्वार्टर में प्रॉफिट ग्रोथ बरकरार रहा है। कंपनी का जब आईपीओ आया तो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए वह काफी आकर्षक था। धीरे ही सही लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार की वजह आने वाले फाइनेंशिएल ईयर में इस स्टॉक को बूस्ट कर सकता है। निवेशक 525 रुपये के लेवल पर इस स्टॉक को खरीद सकते हैं। आने वाले समय में यह स्टॉक 598 या 635 रुपये के लेवल पर जा सकता है।”
2021 में आया था आईपीओ
नजारा टेक्नोलॉजी आईपीओ 17 मार्च 2021 को ओपन हुआ था। और 19 मार्च 2021 को क्लोज हुआ था। कंपनी ने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 1100 से 1101 रुपये प्रति शेयर तय किया था। नजारा टेक्नोलॉजी ने 30 मार्च 2021 मार्केट में डेब्यू किया था। नजारा टेक्नोलॉजी का 52 वीक हाई 897 रुपये और 52 वीक लो 475.05 रुपये प्रति शेयर है। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 52 वीक से 42 प्रतिशत नीचे आकर ट्रेड कर रहा है। बता दें, इस गेमिंग स्टॉक का आल-टाइम हाई 1678 रुपये और आल-टाइम लो 475.05 रुपये प्रति शेयर है। अपने आल-टाइम हाई से यह स्टॉक 70 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है।
झुनझुनवाला के पास है कितनी हिस्सेदारी
दिसंबर 2022 तक के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार रेखा झुनझुनवाला की नजारा टेक्नोलॉजी में करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बता दें, ट्रेंडलिन के अनुसार रेखा झुनझुनवाला ने 29 कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया है। इस समय उनकी नेट वर्थ 25,680.40 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।