ऐप पर पढ़ें
Jhunjhunwala portfolio stock: झुनझुनवाला फैमिली के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर लगातार टूट रहा है। यह शेयर पिछले तीन दिन से क्रैश हो रहा है। सोमवार को यह शेयर अपने लाइफ टाइम लो भाव पर पहुंच गया है। आज मंगलवार को भी बीएसई पर शुरुआती कारोबार में इसमें 2% से अधिक की गिरावट रही और यह 502 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह शेयर Nazara टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies Ltd share) का है। दरअसल, शेयरों में यह गिरावट स्टार्टअप्स को फंडिंग देने वाले अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक पर ताला लगने के बाद देखी जा रही है। Nazara टेक्नोलॉजीज के शेयर में सप्ताह के पिछले तीन दिन में ही लगभग 10% तक टूट चुका है।
Nazara टेक्नोलॉजीज का क्या है कनेक्शन?
बता दें कि Nazara टेक्नोलॉजीज ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसकी दो सब्सिडयरी किडोपिया इंक और मीडियावर्क्ज़ इंक के पास सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) में कैश डिपॉजिट है। ये रकम 7.75 मिलियन डॉलर (64 करोड़ रुपये) है। आपको बता दें कि अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक वित्तीय संकट में फंसा है और इस वजह से नियामकों ने बैंक पर ताला लगा दिया है। वर्तमान में यह बैंक फेडरल जमा बीमा निगम (FDIC) के अधीन है। बैंक के बंद होने की वजह से Nazara टेक्नोलॉजीज के सब्सिडयरी कंपनियों का डिपॉजिट भी फंस गया है। हालांकि, Nazara ने बताया है कि इसका कारोबार पर किसी तरह से असर नहीं पड़ेगा। इन दोनों सब्सिडयरी का कैश फ्लो बढ़िया है।
₹390 पर जाएगा यह शेयर, 257% का दे चुका है रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह
किस कंपनी में कितनी हिस्सेदारी
Nazara टेक्नोलॉजीज की किडोपिया इंक में 51.5% हिस्सेदारी है। किडोपिया इंक, पेपर बोट एप्स प्राइवेट लिमिटेड की 100% सहायक कंपनी है। मीडियावर्क्ज़ इंक की बात करें तो डाटावर्क्ज बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की 100% सहायक कंपनी है। इसमें Nazara टेक्नोलॉजीज की 33% हिस्सेदारी है।
अडानी ग्रुप का बड़ा फैसला, नए निवेश पर लगाई रोक, ये है पूरा प्लान
2021 में आया था आईपीओ
गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी Nazara टेक्नोलॉजीज का आईपीओ मार्च 2021 में लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ के लिए 1100-1101 रुपये का प्राइस बैंड तय हुआ था। वहीं, इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई इंडेक्स पर 1971 रुपये पर हुई थी।