ऐप पर पढ़ें
कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 (EPS1995) के अंतर्गत पात्र पेंशनभोगी ज्यादा पेंशन की योजना का लाभ लेने के लिए अब तीन मई तक आवेदन कर सकते हैं। सितंबर, 2014 से पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के लिए इस योजना की अंतिम तिथि पहले तीन मार्च, 2023 थी। श्रम मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, “अब कर्मियों/नियोक्ताओं के संघ, चेयरमैन की मांग पर केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने ऐसे कर्मियों से आवेदन लेने की अंतिम तिथि बढ़ाकर तीन मई, 2023 करने का निर्णय लिया है।”
ऐसे करें अप्लाई
अभी EPF में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों कर्मचारी के मूल वेतन का 12-12 फीसद योगदान करते हैं। कर्मचारी का पूरा योगदान ईपीएफ में जाता है जबकि नियोक्ता द्वारा 12 फीसद योगदान ईपीएफ में 3.67 फीसद और ईपीएस में 8.33 फीसद के रूप में बंट जाता है।
ज्यादा पेंशन के लिए आया EPFO का सर्कुलर, क्या है मतलब, कैसे पड़ेगा असर, समझें
वहीं, भारत सरकार एक कर्मचारी की पेंशन में 1.16 फीसद का योगदान करती है, जबकि कर्मचारी पेंशन योजना में योगदान नहीं करते हैं। EPFO ने कुछ पात्र सदस्यों को 3 मई, 2023 तक EPS के तहत हायर पेंशन के लिए आवेदन करने की अनुमति दी है।