HomeShare Marketजोमैटो करेगी Blinkit का अधिग्रहण, इस दिन आने वाला है फैसला, Zomato...

जोमैटो करेगी Blinkit का अधिग्रहण, इस दिन आने वाला है फैसला, Zomato के शेयर पर होगा असर!

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (zomato) क्विक-कॉमर्स सेगमेंट एंट्री करने को तैयार है। खबर है कि जोमैटो इंस्टैंट ग्राॅसरी डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) का अधिग्रहण कर कर सकती है। दरअसल, 17 जून को जोमैटो के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, संभव है इस दिन क्विक-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट के अधिग्रहण के समझौते पर अंतिम फैसला हो सकता है और इस डील पर हस्ताक्षर होंगे। डील के तहत ब्लिंकिट का वैल्युएशन 70 करोड़ डाॅलर हो सकता है। 

जोमैटो के पास अभी ब्लिंकिट के लगभग 10% हिस्सेदारी 
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सौदा निश्चित संख्या में Zomato के शेयरों से जुड़ा है जो ब्लिंकिट के निवेशकों को शेयर-स्वैप सौदे के एक हिस्से के रूप में होगा। इस डील के तहत जोमैटो को अपने एक शेयर के बदले ब्लिंकिट के 10 शेयर मिलेंगे। सूत्रों में से एक ने कहा कि ब्लिंकिट के निवेशकों को भी छह महीने की लॉक-इन अवधि की उम्मीद है। बता दें कि ब्लिंकिट में Zomato का पहले से ही निवेश है। जोमैटो ब्लिंकिट के लगभग 10% का मालिक है। 

यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: टिकट बुकिंग के नियम में हुआ ये बड़ा बदलाव, IRCTC ने दी जानकारी

आज 3.40% टूटा जोमैटा का शेयर
सौदे के बाद ब्लिंकिट के शेयरधारकों को ज़ोमैटो में 10% से थोड़ा कम हिस्सेदारी मिलने की उम्मीद है। ब्लिंकिट के सबसे बड़े निवेशक, सॉफ्टबैंक विजन फंड को Zomato में लगभग 4% हिस्सेदारी मिलेगी। बता दें कि पहले ब्लिंकिट का नाम Grofers था। आज एनएसई पर जोमैटो के शेयर 3.40% टूटकर 69.70 रुपये पर बंद हुए। 

संबंधित खबरें

RELATED ARTICLES

Most Popular