HomeShare Marketजेफ बेजोस ने अपनी मंगेतर पर लुटाया प्यार, हीरे की अंगूठी के...

जेफ बेजोस ने अपनी मंगेतर पर लुटाया प्यार, हीरे की अंगूठी के बाद खरीदा करोड़ों रुपये का घर

ऐप पर पढ़ें

दुनिया के तीसरे सबसे रईस व्यक्ति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने अपनी मंगेतर (fiancee) लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के लिए करोड़ों रुपये की हवेली खरीदी है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेजन के संस्थापक ने यह घर फ्लोरिडा के ‘बिलेनियर बंकर्स’ (Billionaire Bunker) में खरीदा है। बता दें, जेफ बेजोस ने इस घर के लिए 68 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं। 

सरकारी कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, शेयर की कीमत 300 रुपये से कम 

नाव पर हुई थी सगाई 

रिपोर्ट के अनुसार जेफ की मंगेतर के इस घर में तीन कमरे और तीन बेड रूम है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जेफ बेजोस ने यह घर जून में ऑफ मार्केट डील के जरिए खरीदा है। इससे पहले जेफ बेजोस अपनी मंगतेर को 2.5 मिलियन डॉलर की हीरे की अंगूठी के साथ प्रपोज कर चुके हैं। इस जोड़े ने अपनी सगाई को एक नौका पर सेलीब्रेट किया था। 500 मिलियन डॉलर की कीमत वाले इस नाव की खासियत है कि इसमें एक स्वीमिंग पूल और हेलीकॉप्टर पैड है। साथ ही इसमें लॉरेन सांचेज की मूर्ति भी लगी है। बता दें, मौजूदा समय में जेफ की कुल संपत्ती 163 अरब डॉलर के आस-पास है।

1 दशक बाद आ रहा है टाटा के किसी कंपनी का आईपीओ, जीएमपी ने मचाया गदर

इस एरिया की अपनी अलग है पुलिस 

यह नया घर एक मैन-मेड आइसलैंड पर बना है। जिसके अपने मेयर, पुलिस फोर्स और यहां तक मुनसिपलिटी है। जेफ के अलावा यहां कई बड़े लोगों का घर स्थिति है। 9259 स्कावयर फीट में फैले इस आइसलैंड को 1965 में बनाया गया था। बेजोस से पहले इस घर को जिस व्यक्ति ने 1982 में खरीदा था उसने 1.4 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। तब से अबतक की मंहगाई दर को देखें तो इसकी कीमत 4.4 मिलियन डॉलर के आस-पास बैठती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular