ऐप पर पढ़ें
देश में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इस साल जून महीने में 3.7 प्रतिशत बढ़ा है। मई के मुकाबले जून में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में गिरावट देखने को मिली है। मई के महीने में आंकड़ा 5.3 प्रतिशत था। शुक्रवार को सरकार की तरफ से ये आंकड़े जारी किए गए हैं।
बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है रेलवे का यह स्टॉक, 725 रुपये तक जाएगा भाव, एक्सपर्ट बुलिश
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, डस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (आईआईपी) के आधार मापे जाने वाले डस्ट्रियल प्रोडक्शन में पिछले साल इसी महीने में 12.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
डिफेंस स्टॉक ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान, कीमत 100 रुपये से कम
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रोडक्शन जून, 2023 में 3.1 प्रतिशत बढ़ा। माइनिंग प्रोडक्शन में 7.6 प्रतिशत, बिजली उत्पादन में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आंकड़ों के अनुसार, डस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स में अप्रैल-जून के दौरान 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 2022 की इसी तिमाही में 12.9 प्रतिशत थी।