HomeShare Marketजून तिमाही में कितना बदला बिग बुल का पोर्टफोलियो, कहां बेची हिस्सेदारी,...

जून तिमाही में कितना बदला बिग बुल का पोर्टफोलियो, कहां बेची हिस्सेदारी, यहां देखें

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर शख्स की नजर बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर होती है। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में तगड़ा रिटर्न देने वाले कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक हैं। बिग बुल समय-समय पर पोर्टफोलियो में बदलाव भी करते रहते हैं। 

हालांकि, इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि जून तिमाही के दौरान उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बड़े पैमाने पर अपरिवर्तित रखी। मतलब कुछेक स्टॉक को छोड़ दें तो उन्होंने पोर्टफोलियो में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 29,301.4 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ 34 स्टॉक हैं। आइए जान लेते हैं कि जून तिमाही में बिग बुल ने अपने पोर्टफोलियो में क्या बड़े बदलाव किए हैं।

नाल्को: जून तिमाही के दौरान सरकारी एल्युमीनियम फर्म नाल्को में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे आ गई थी, जो कंपनी से बाहर निकलने का संकेत था। 31 मार्च, 2022 तक झुनझुनवाला के पास 2,50,00,000 इक्विटी शेयर या कंपनी में 1.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

डेल्टा कॉर्प: राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने जून तिमाही के दौरान इस कंपनी में हिस्सेदारी बेची। इस वजह से उनकी हिस्सेदारी एक प्रतिशत से कम हो गई। आपको बता दें कि 31 मार्च, 2022 तक दोनों के पास कुल मिलाकर 2 करोड़ इक्विटी शेयर या कंपनी में 7.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

ये पढ़ें-पिछले साल आया था इस कंपनी का IPO, अब दिग्गज निवेशक ने भी लगा दिया दांव

टाटा मोटर्स: जून तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स के 30,00,000 इक्विटी शेयर बेचे। पिछली तिमाही में 39,250,000 इक्विटी शेयरों या 1.18 प्रतिशत की तुलना में जून तिमाही के दौरान कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 36,250,000 इक्विटी शेयरों या 1.09 प्रतिशत तक कम हो गई थी।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा: जून तिमाही तक बिग बुल के पास ट्रैक्टर निर्माता कंपनी में 1.39 प्रतिशत हिस्सेदारी या 1,830,388 इक्विटी शेयर थे। इससे पहले कंपनी में 75 लाख शेयर या 5.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इसके अलावा NCC, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज, स्टार हेल्थ एंड अलाइंड इंश्योरेंस, जियोजित फाइनेंस सर्विस और Aptech सहित अलग-अलग कंपनियों में कॉर्पोरेट कार्रवाई के कारण झुनझुनवाला की होल्डिंग प्रतिशत के संदर्भ में बदल गई है। हालांकि शेयरों की संख्या जस की तस बनी हुई है।

ये पढ़ें-अडानी समूह को 14000 करोड़ रुपये की जरूरत, SBI से मांगा लोन, ये है पूरा प्लान

किन कंपनियों में स्थिर: इसके अलावा कुछ कंपनियों में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी स्थिर बनी हुई है। इस सूची में अनंत राज, एग्रो टेक, केनरा बैंक, क्रिसिल, एडलवाइस फाइनेंशियल, फोर्टिस हेल्थकेयर, इंडियन होटल्स, जुबिलेंट फार्मोवा, मैन इंफ्रा, ओरिएंट सीमेंट, प्रोजोन इंटू, रैलिस इंडिया, टाटा कम्युनिकेशन, टाइटन, वीए टेक वाबैग, वॉकहार्ट, बिलकेयर, , मेट्रो ब्रांड्स और जुबिलेंट इंग्रेविया शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular