HomeShare Marketजूते वाली कंपनी के मैनेजमेंट पर बड़ा फैसला, शेयर धड़ाम, ₹750 पर...

जूते वाली कंपनी के मैनेजमेंट पर बड़ा फैसला, शेयर धड़ाम, ₹750 पर आया था IPO

ऐप पर पढ़ें

देश के दूसरे सबसे बड़े खुदरा ‘फुटवियर ब्रांड’ Khadim India लिमिटेड ने पूर्णकालिक निदेशक रितिक रॉय बर्मन को कंपनी के ओवरऑल ऑपरेशंस के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी है। Khadim India ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने नेतृत्व में बदलाव की मंजूरी दे दी है। यह बदलाव 24 मार्च, 2023 से प्रभाव में आ गया है। 

बता दें कि रितिक कंपनी के प्रवर्तक समूह और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों के सदस्य हैं। वह कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ रॉय बर्मन को रिपोर्ट करेंगे। बता दें कि कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नम्रता अशोक चोटरानी के इस्तीफे के बाद भूमिकाओं में बदलाव की घोषणा की गई है।

शेयर में आई गिरावट: इस बीच, शुक्रवार को Khadim India के शेयर की कीमत बीएसई इंडेक्स पर 194.70 रुपये थी। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर की कीमत में 1.14% की गिरावट दर्ज की गई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर गिरकर 192.20 रुपये पर आ गया।

मार्केट कैप की बात करें तो 349.87 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि कंपनी का आईपीओ नवंबर 2017 में आया था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर इसके शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। इस शेयर के लिए 745-750 रुपये का प्राइस बैंड तय था।

RELATED ARTICLES

Most Popular