HomeShare Marketजूते बनाने वाली कंपनी से निवेशक हो सकते हैं मालामाल! ₹100 के...

जूते बनाने वाली कंपनी से निवेशक हो सकते हैं मालामाल! ₹100 के प्रीमियम पर IPO, जानें अलाॅटमेंट-लिस्टिंग डेट?

Campus Activewear IPO: जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर आईपीओ (Campus Activewear) के लिए बोली लगाने की डेडलाइन 28 अप्रैल 2022 को समाप्त हो चुकी है। इस इश्यू को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कैंपस एक्टिववियर आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस के अनुसार, ₹1400 करोड़ के इस इश्यू को 3 दिनों की बोली में 51.75 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जबकि इसके रिटेल हिस्से को 7.68 गुना सब्सक्राइब किया गया है। अब निवेशकों को कैंपस एक्टिववियर के शेयरों के अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद की जा रही है इस इश्यू का आईपीओ अलॉटमेंट 4 मई 2022 हो सकता है और BSE-NSE पर इसकी लिस्टिंग 9 मई को हो सकती है। 

क्या चल रहा है GMP?
बाजार जानकारों के अनुसार, कैंपस एक्टिववियर के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹105 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। एनालिस्ट के अनुसार, कैम्पस एक्टिववियर आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज ₹105 है, जो शुक्रवार की शाम के ₹80 के जीएमपी से ₹25 अधिक है।

यह भी पढ़ें- ₹530 पर जाएगा टाटा का यह स्टॉक, अभी दांव लगाने पर होगा मुनाफा, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो

बाजार के जानकारों के मुताबिक, कैंपस एक्टिववियर आईपीओ जीएमपी में इतनी बड़ी उछाल निवेशकों द्वारा मिले शानदार रिस्पॉन्स के चलते है। इस पब्लिक इश्यू के पक्ष में बोली लगाने वालों ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है। इसलिए, ग्रे मार्केट में तेजी है। यह तेजी आगे भी बरकार रहेगी और यह आईपीओ हाई प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं। हालांकि, बहुत कुछ बाजार की धारणा पर भी निर्भर करेगा। अगर ट्रेंड रिवर्सल होता है और निकट भविष्य में ग्रे मार्केट कैंपस एक्टिववियर शेयरों पर अल्ट्रा बुलिश हो सकता है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- इस सप्ताह टाटा ग्रुप की यह कंपनी मुनाफा बांटने का करेगी ऐलान, स्टॉक स्प्लिट की भी होगी घोषणा

जीएमपी का क्या मतलब है?
एनालिस्टों का कहना है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम का मतलब इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयरों की लिस्टिंग काफी ऊपर हो सकती है। जैसा कि कैंपस एक्टिववियर आईपीओ जीएमपी आज 100 रुपये प्रीमियम पर है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट कैंपस एक्टिववियर आईपीओ को ₹397 (₹292 + ₹105) के आसपास लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है। बता दें कि कैंपस एक्टिववियर के IPO  का प्राइस बैंड 278-292 रुपये था। 
हालांकि, शेयर बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि जीएमपी अनऑफिशियल डेटा है और इसका कंपनी के फाइनेंशियल्स से कोई लेना-देना नहीं है। इस पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसलिए, निवेशकों को कंपनी की बैलेंस शीट को देखना चाहिए जो कि ठोस तस्वीर पेश करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular