ऐप पर पढ़ें
फुटवियर कंपनी लहर फुटवेयर्स (Lehar Footwears) के शेयर में शुक्रवार को तूफानी तेजी रही। ट्रेडिंग के दौरान बीएसई पर यह शेयर 5 प्रतिशत तक बढ़ गया। यह शेयर 107.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। इस स्मॉल कैप कंपनी में तेजी की वजह कंपनी से जुड़ी एक खबर है।
क्या है वजह: लहर फुटवेयर्स लिमिटेड ने प्रचार अभियान और ब्रांड प्रचार के लिए योजना बनाई है। इसके तहत तीन साल के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रस्ताव है। वहीं, भारतीय फुटवियर और चमड़ा विकास कार्यक्रम (IFLDP) के तहत 9 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
कंपनी द्वारा इस फंड का इस्तेमाल टियर II और टियर III शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मास-मार्केट फुटवियर उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा लहर फुटवेयर्स ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वहीं, कंपनी अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के आउटडोर मार्केटिंग, प्रिंट और डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से गतिविधियां शुरू करने की योजना बना रही है।
बता दें कि लहर फुटवेयर्स की स्थापना 1994 में हुई थी। इसके जयपुर और चोमू में चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। कंपनी एशियाई, अफ्रीकी और मध्य पूर्वी देशों को फुटवियर का निर्यात भी करती है।
मल्टीबैगर रिटर्न वाला शेयर: पिछले 1 वर्ष के दौरान लहर फुटवेयर्स का शेयर 184% का रिटर्न दे चुका है। शेयर ने 285 प्रतिशत रिटर्न दिया है। साल 2023 में यह अब तक 14% बढ़ चुका है। तीन साल में निवेशकों को 515 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।