ऐप पर पढ़ें
Paytm share price: फिनटेक कंपनी वन97कम्युनिकेशंस (पेटीएम) के शेयर सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 655.30 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक रिपोर्ट के बाद आई है। दरअसल, खबर है कि टेलीकॉम टाइकून सुनील मित्तल पेटीएम में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। पिछले दो कारोबारी दिनों में फिनटेक कंपनी के शेयर में 8 प्रतिशत की तेजी आई है। सुबह 09:28 बजे एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ पेटीएम 3 प्रतिशत अधिक 642 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
क्या है प्लान?
टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल फाइनेंशियल सर्विस यूनिट एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मर्जर करना चाहते हैं। इसके लिए पेटीएम से बातचीत चल रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील मित्तल इस मर्जर के जरिए पेटीएम में हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं। वह स्टॉक डील की कोशिश में लगे हैं। इससे पेटीएम में सुनील मित्तल भी स्टेकहोल्डर हो जाएंगे। हालांकि, इस डील पर बातचीत अभी शुरुआती चरण में है।
PM Kisan: इंतजार हुआ खत्म! आज पीएम मोदी करोड़ों किसानों के खाते में करेंगे पैसा ट्रांसफर
2021 में आया था IPO
आपको बता दें कि पेटीएम का आईपीओ 2021 में आया था। कंपनी का आईपीओ 2,160 रुपये पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस भाव पर आज तक पेटीएम नहीं पहुंच पाया। वर्तमान में यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से लगभग 70% नीचे है। बता दें कि पिछले एक साल एक रिपोर्ट में पेटीएम के आईपीओ को सबसे बर्बाद आईपीओ कहा गया था।