HomeShare Marketजिस IPO ने डुबोई निवेशकों की लुटिया, अब अचानक 10% तक चढ़...

जिस IPO ने डुबोई निवेशकों की लुटिया, अब अचानक 10% तक चढ़ गया शेयर

ऐप पर पढ़ें

वैसे तो साल 2021 में कई ऐसे आईपीओ आए थे, जिन्होंने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया। हालांकि, कुछ ऐसे भी आईपीओ थे, जिस पर दांव लगाने वाले निवेशक कंगाल हो गए। ऐसा ही एक आईपीओ-Fino Payments Bank है। साल 2021 के अक्टूबर महीने में लॉन्च होने वाले इस आईपीओ के शेयर ने अब तक इश्यू प्राइस के लेवल को भी नहीं टच किया है। 

10 फीसदी तक चढ़ा शेयर: हालांकि, सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को Fino Payments Bank का शेयर 10 फीसदी चढ़ गया। कारोबार के अंत में शेयर का भाव 252.80 रुपये पर था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 9.39% की तेजी को दिखाता है। बता दें कि जनवरी माह में शेयर का भाव 429 रुपये पर गया था, जो 52 वीक का हाई लेवल है। 

वहीं, 17 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 182.55 रुपये के 52 वीक लो लेवल पर आ गया। इस लिहाज से शेयर रिकवरी के ट्रैक पर लौट रही है। मार्केट कैप की बात करें तो 2,103.66 करोड़ रुपये है। 

क्या था इश्यू प्राइस: Fino Payments Bank के आईपीओ का इश्यू प्राइस 560 से 577 रुपये प्रति शेयर के बीच था। बीते साल इसका आईपीओ 29 अक्टूबर को खुला था और दो नवंबर को बंद हुआ था। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई थी। अब तक यह शेयर अपने इश्यू प्राइस को नहीं टच कर सका है। 

स्मॉल फाइनेंस बैंक पर विचार कर रही कंपनी: हाल ही में ऐसी खबरें भी आई थीं कि बैंक खुद को स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) में बदलने पर विचार कर रहा है और इसके लिए आंतरिक स्तर पर चर्चा जारी है। बीते दिनों बैंक के एक अधिकारी ने कहा था कि उचित समय पर स्मॉल फाइनेंस बैंक लाइसेंस के लिए आरबीआई से संपर्क करेगा। आरबीआई के दिशानिर्देशों के तहत पांच साल से अधिक पुराना भुगतान बैंक, लघु वित्त बैंक (एसएफबी) के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular