ऐप पर पढ़ें
PTC India: देश की पावर ट्रेडिंग कंपनी पीटीसी इंडिया (PTC India Ltd) में हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने के लिए टाटा ग्रुप समेत कई कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले के बताया है कि पीटीसी इंडिया में टाटा पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, ग्रीनको और टोरेंट ग्रुप ने पीटीसी इंडिया में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) जमा किया है। वहीं, अडानी ग्रुप ने बोली नहीं लगाई है। सूत्रों के मुताबिक, अडानी समूह ने ईओआई जमा नहीं किया है। बुधवार के कारोबारी दिन में पीटीसी इंडिया के शेयरों में अपर सर्किट लगा गया है।
क्या है डिटेल?
बता दें कि हिंडनबर्ग विवाद के बाद देश की पावर ट्रेडिंग कंपनी पीटीसी इंडिया में हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने से खुद को अलग कर लिया था। आपको बता दें कि PTC India में एनटीपीसी लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्प ऑफ इंडिया और पावर फाइनेंस कॉर्प हिस्सेदारी बेच रही हैं। इन सभी कंपनियों ने क्रमश:4 प्रतिशत यानी कुल 16 प्रतिशत की अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है।
रॉकेट बन गए अडानी के शेयर, निवेशकों को ₹39,000 करोड़ का मुनाफा, हिंडनबर्ग का असर खत्म!
PTC India के शेयर
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को PTC India के शेयर ने 5% तक की छलांग लगाई और यह 91.98 रुपये के भाव पर पहुंच गए। आपको बता दें कि शेयर ने 24 जनवरी को 117.50 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था। ये वो वक्त था जब ऐसी खबरें चल रही थीं कि अडानी समूह ने PTC India में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है और यह शुरुआती जानकारी की समीक्षा करने वाले संभावित बोलीदाताओं में से एक है।