ऐप पर पढ़ें
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी समूह (Adani Group) ने अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए कई अहम फैसले लिए। इसी के तहत समूह ने पावर ट्रेडिंग कंपनी पीटीसी इंडिया लिमिटेड (PTC India Ltd) में हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने से खुद को अलग कर लिया। अब पीटीसी इंडिया के मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव हुआ है। पीटीसी इंडिया के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 86.20 रुपये पर बंद हुए।
कंपनी ने क्या कहा
पीटीसी इंडिया ने बयान में कहा कि इससे पहले मिश्रा ने अक्टूबर, 2011 से पीटीसी के कार्यकारी निदेशक के रूप में काम किया है और वह परिचालन, व्यवसाय विकास, खुदरा और सलाहकार सेवाओं के लिए जवाबदेह थे। इसमें कहा गया है, ”राजीव के मिश्रा ने पीटीसी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। उनकी नियुक्ति 29 मार्च से हुई है।”
₹390 से टूटकर ₹7 पर आ गया यह एनर्जी स्टॉक, अब कंपनी ने किया धांसू ऐलान, एक दिन में 14% चढ़ा भाव
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी उपाधि प्राप्त मिश्रा 24 फरवरी, 2015 को निदेशक (विपणन और व्यवसाय विकास) के रूप में पीटीसी बोर्ड में शामिल हुए। उनके पास बिजली बाजार क्षेत्र में एक विशाल और विविध अनुभव है। मिश्रा ने विभिन्न क्षमताओं में एनटीपीसी और पावरग्रिड की भी सेवा की है।