ऐप पर पढ़ें
Multibagger Stock: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International Ltd) के शेयरों में आज तगड़ी तेजी है। कंपनी के शेयर करीबन 8% चढ़कर 91.70 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में यह तेजी एक बड़ी डील के बाद आई है। दरअसल, कंपनी ने मंगलवार, 4 जुलाई को कहा कि वह SMRP BV की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी के जरिए याचियो इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड में 81 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। याचियो इंडस्ट्री होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड की सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध (टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज) सहायक कंपनी है। इसमें 4W और 2W कारोबार शामिल हैं। बता दें कि इस स्ट्रैटेजिक साझेदारी में मदरसन की 81 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी और बाकी 19 प्रतिशत होंडा मोटर के पास होगी।
मार्च तिमाही के नतीजे
ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (SAMIL) को मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ में 438 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 654 करोड़ रुपये हो गया। क्रमिक रूप से, कर के बाद लाभ 44 प्रतिशत बढ़ा। मदरसन ने अब तक का सर्वाधिक त्रैमासिक और वार्षिक राजस्व पोस्ट किया था।
निवेश का मौका! 6 जुलाई से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹90, चेक करें 12 जरूरी डिटेल्स
कंपनी के शेयर
कंपनी के शेयर वर्तमान में 91.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक महीने में यह शेयर 13.34% और पिछले छह महीने में 21.52% चढ़ा है। पिछले एक साल की बात करें तो इस शेयर में 19.62% की तेजी आई है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 114,587.50 पर्सेंट का है। इस दौरान इसकी कीमत 17 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंची है। यानी लंबी अवधि में एक लाख का निवेश 5 करोड़ बन जाता।