Ujjivan small finance bank ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया है। बैंक ने बताया है कि अब वह 75 सप्ताह, 75 महीने और 990 दिनों के लिए किए गए एफडी (FD) पर 7.5 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके साथ ही अब बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी करने पर 75 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त ब्याज देगा। बैंक ने कहा है कि अब अगर कोई व्यक्ति 75 सप्ताह के लिए 1 लाख का एफडी (FD) करता है तो वापस उसे 7.5 पर्सेंट की ब्याज दर के साथ 1,11,282 रुपये मिलेगा। इसी तरह अगर कोई वरिष्ठ नागरिक 75 महीनों के लिए 1 लाख का एफडी करता है तो वापस उसे 8.25 पर्सेंट ब्याज के साथ 1,12,466 रुपये मिलेंगे।
इसी तरह उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने 990 दिनों के टेन्योर के लिए किए गए प्लेटिना फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को रेगुलर डिपॉजिट से 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। बैंक अब प्लेटिना फिक्सड डिपाजिट पर 7.7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। अब ग्राहक इस प्लान के तहत 15 लाख से लेकर 2 करोड़ से नीचे तक का एफडी (FD) कर सकते हैं। यह प्लेटिना एफडी नॉन–कॉलेबल होगा।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के चीफ बिजनेस ऑफिसर कार्लो फर्ताडो ने इस अवसर पर कहा कि भारत अब एक नए दौड़ में प्रवेश कर रहा है। नए दौड़ में हमारे ग्राहकों की भी उम्मीद हमसे और बढ़ गई है। हमारे ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले हम सब यही चाहते हैं। ब्याज दरों को बढ़ाना हमारा उस दिशा में एक और कदम साबित होगा जब हम एक माइक्रोइकोनॉमिक डेवलपमेंट की ओर बढ़ रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे ग्राहकों को इससे ज्यादा रिटर्न मिलेगा और हमारे इस नए पहल के प्रति उनका एक सकारात्मक रुख होगा।