HomeShare Marketछोटे शेयर बड़ा कमाल, आज पस्त बाजार में भी 20 फीसद तक...

छोटे शेयर बड़ा कमाल, आज पस्त बाजार में भी 20 फीसद तक की उछाल

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में आज जहां दिग्गज कंपनियों के शेयर पस्त हैं तो कुछ छोटी कंपनियों के शेयर 20 फीसत तक उछल रहे हैं। इनमें अधिकतर के मूल्य 10 रुपये से भी कम हैं। इन पेनी स्टॉक्स में प्रकाश स्टील (Prakash Steel), लिप्सा जेम्स (Lypsa Gems) और ओरिएंटल ट्राइमेक्स (Oriental Trimex) हैं।

प्रकाश स्टील का शेयर प्राइस इस समय 5.50 रुपये है तो लिप्सा जेम्स का 6.70 रुपये। जबकि, ओरिएंटल ट्राइमेक्स के शेयर की कीमत 7.10 रुपये है। आज दोपहर करीब 2 बजे प्रकाश स्टील  में 19.57 फीसद की उछाल थी। लिप्सा जेम्स 19.47 फीसद चढ़ चुका था और ओरिएंट ट्राइमेक्स में 17 फीसद से अधिक की बढ़त थी।

पांच दिन में 48 फीसद से अधिक की उड़ान

केवल पांच दिन में ही लिप्सा जेम्स ने 48 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है। वहीं, पिछले एक महीन में लिप्सा जेम्स ने 50 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीने में 27 फीसद से अधिक की छलांग लगाई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 8 रुपये और लो 3.25 रुपये है।

यह भी पढ़ेंगिरावट भरे बाजार में उड़ा आईटी स्टॉक, 2.1 अरब डॉलर की डील से शेयर बने रॉकेट

प्रकाश स्टील में आज अपर सर्किट

दूसरी तरफ अगर प्रकाश स्टील की बात करें तो इसमें आज अपर सर्किट लगा है। पिछले 5 दिन में 22 फीसद से अधिक एक माह में 25 फीसद की उछाल दर्ज करने वाले इस स्टील स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 6.85 रुपये है लो 3.20 रुपये। ओरिएंटल ट्राइमेक्स की बात करें तो पिछले 5 दिन में 15 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसने एक साल में करीब 57 फीसद का नुकसान कराया है। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular