HomeShare Marketछोटे शेयर का बड़ा कमाल, 15 दिन में पैसा डबल, एक साल...

छोटे शेयर का बड़ा कमाल, 15 दिन में पैसा डबल, एक साल में कर दिया छह गुना

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock: शेयर बाजार जो काम बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर नहीं कर पाए, वह एक स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों ने कर दिखाया। महज 15 दिन में ही कंपनी के शेयर ने छप्परफाड़ रिटर्न देकर अपने निवेशकों के पैसे को डबल से अधिक कर दिया। हम बात कर रहे हैं जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन (GI Engineering Solutions Share Price) के शेयरों की। यह स्टॉक 15 दिन में 100 फीसद से अधिक रिटर्न देकर मल्टीबैगर साबित हुआ है। 

आईटी कंसल्टिंग और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज से जुड़ी जीआई इंजीनियरिंग के पिछले 3 महीने से उड़ान भर रहे हैं। 20 फरवरी 2023 को अभी यह स्टॉक महज 5.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आज देखते ही देखते 22.65 रुपये पर पहुंच गया। बुधवार को करीब 5 फीसद की बढ़ोतरी हुई थी। इस अवधि में जहां इसने अपने निवेशकों को करीब चार गुने से अधिक का रिटर्न दिया है, वहीं पिछले 15 दिन में एक लाख रुपये के निवेश को दो लाख से अधिक कर दिया है। पिछले 15 दिन में यह स्टॉक करीब 11 रुपये से 22.65 रुपये तक पहुंचा है। वहीं, एक महीने में इसने 137 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

एक लाख ऐसे को बना दिया 6 लाख से अधिक

यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले एक साल में एक लाख रुपये के निवेश को छह गुना कर दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में 100000 रुपये लगाए होंगे और अब तक धैर्य से इसमें बना होगा तो उसका एक लाख रुपये बढ़कर 6 लाख से अधिक हो गए होंगे। क्योंकि इस अवधि में इसने 505 फीसद का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अगर केवल इस साल की बात करें तो यह स्टॉक 363 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 22.65 रुपये और लो 3.74 रुपये है।

Share Market Tips:ओएनजीसी, गेल और एक्सिस बैंक समेत ये 9 स्टॉक्स आज कर सकते हैं मालामाल

(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular