Multibagger Penny Stocks: शेयर बाजार में सबसे अधिक जोखिम वाले पेनी स्टॉक (10 रुपये से कम के शेयर) या तो मालामाल करते हैं या फिर कंगाल। पिछले 15 दिनों जहां बड़े-बड़े स्टॉक्स अपने निवेशकों को रिटर्न के मामले में मायूस कर चुके हैं तो वहीं, कुछ पेनी स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस छोटी सी अवधि में ही कुछ स्टॉक्स अपने निवेशकों का पैसा करीब-करीब दोगुना कर चुके हैं।
पिछले 15 दिनों में Spacenet Enterprise के शेयरों ने 93.33 फीसद का रिटर्न दिया है। यानी 15 दिन पहले जिसने एक लाख रुपया इसमें निवेश किया होगा, उसका एक लाख अब 1.93 लाख हो गया होगा। 27 जून 2022 से यह स्टॉक लगातार ऊपर की ओर जा रहा है। 3.15 रुपये से बढ़कर यह 7.25 रुपये पर पहुंच गया है। एक हफ्ते में इसने 25 फीसद का रिटर्न दिया है तो वहीं एक महीने में 159 फीसद। जबकि, एक साल में इसने 225 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 7.25 रुपये और लो 1.95 रुपये है।
स्पेसनेट एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड विविध क्षेत्र में सक्रिय एक स्माल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 384.51 करोड़ रुपये है। 31-03-2022 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 26.58 करोड़ रुपये की कुल आय की सूचना दी है, जो पिछली तिमाही की कुल आय 17.20 करोड़ रुपये से 54.60% ऊपर है ।
इसके अलावा छप्परफाड़ मुनाफा देने वाले पेनी स्टॉक्स में दूसरा नाम Integra Garment का है, जिसके शेयर शुक्रवार को 4.85 रुपये पर बंद हुए। पिछले 15 दिन में ही यह स्टॉक 86.54 फीसद उछल चुका है। एक हफ्ते में इसने 24.36 और एक महीने में 148.72 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर पिछले एक साल के प्रदर्शन की बात करें तो यह स्टॉक 245 फीसद चढ़ चुका है। जबकि, 3 साल में इसने 3538 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 5 और लो 1.66 रुपये है।
इसी तरह Regency Ceramic शुक्रवार को 4.85 रुपये पर बंद हुआ और पिछले 15 दिन में इसने 86.54 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह स्टॉक भी 203 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं, एक महीने में इसने 130 और एक हफ्ते में 24.36 फीसद की उछाल दर्ज किया है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)