HomeShare Marketछोटे पैकेट बड़ा धमाका! स्मॉलकैप कंपनी ने बदली निवेशकों की तकदीर, एक्सपर्ट...

छोटे पैकेट बड़ा धमाका! स्मॉलकैप कंपनी ने बदली निवेशकों की तकदीर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

ऐप पर पढ़ें

स्मॉल कैप कंपनी मोल्ड टेक पैकेजिंग (Mold-Tek Packaging) के शेयरों की कीमतों में पिछले 10 सालों के दौरान 5100% का रिटर्न मिला है। 10 मई 2013 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 18.92 रुपये था। जोकि बढ़कर 984.25 रुपये के लेवल पर 10 मई 2023 को पहुंच गया था। निवेशकों के लिए अच्छी बात है कि मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में साल दर साल के हिसाब से 32.79% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 

3050% का रिटर्न, 3 साल में कंपनी ने दिया 1 लाख पर 30 लाख का रिटर्न 

बिजेनस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस स्मॉल कैप के शेयर को 1110 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ होल्ड रेटिंग दी है। यानी ब्रोकरेज को उम्मीद है कंपनी के शेयरों में अभी 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपटिल मार्केट ने 1252 रुपये के टारगेट प्राइस के होल्ड रेटिंग दिया है। 

निवेशकों के लिए पिछला एक साल कैसा रहा है?

बीते 5 साल के दौरान मोल्ड टेक पैकेजिंग ने लगभग 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि एक साल पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 41.67 प्रतिशत का फायदा हो गया है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान भी तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 1110 रुपये और 52 वीक लो 648.15 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular