HomeShare Marketछोटी कंपनी को मिला ₹192 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, ताबड़तोड़ चढे शेयर,...

छोटी कंपनी को मिला ₹192 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, ताबड़तोड़ चढे शेयर, 52 वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक

ऐप पर पढ़ें

IFL Enterprises Ltd: स्मॉल-कैप कंपनी आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (IFL Enterprises Ltd) के शेयरों में सोमवार को ताबड़तोड़ तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान 17 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए। इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 16.90 रुपये के 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर को भी छुआ। शेयरों में यह तेजी कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर के बाद आया है। दरअसल, आईएफएल एंटरप्राइजेज को सिद्धेश ग्लोबल लिमिटेड से कुल 192 करोड़ रुपये के निर्यात ऑर्डर मिले हैं। 

कुछ ऐसा रहा शेयरों का हाल: बता दें कि शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.69 पर्सेंट की तेजी के साथ 14.52 रुपये पर बंद हुए। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 14.42 रुपये पर बंद हुआ था। इस ऑर्डर के बाद आईएफएल एंटरप्राइजेज के रेवेन्यू और प्रॉफिट मार्जिन में बढ़ोतरी होने की संभावना है। कंपनी पिछले तीन साल से दक्षिण एशियाई और दक्षिण अफ्रीकी देशों को निर्यात कर रही है। आईएफएल एंटरप्राइजेज लगातार विकसित हो रहा है और कागज से परे अपने उत्पादन में विविधता ला रहा है।

क्या करती है कंपनी
आईएफएल एंटरप्राइजेज के शेयर मार्च, 2017 में लिस्ट हुए थे। तब से कंपनी ने 1:1 और 1:4 के रेशियो में दो बोनस इश्यू और 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। बता दें कि आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड भारत की एक रिटेल कपड़ा विक्रेता है। कंपनी कपड़े और उससे संबंधित सामान बेचती है। इसके अलावा, यह ए/4, राइटिंग, कोटेड और कॉपियर पेपर सहित कागज प्रोडक्ट बेचती है। दूसरी ओर कंपनी नोटबुक, डुप्लेक्स बोर्ड और आर्ट और क्राफ्ट पेपर भी बेचती है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular