ऐप पर पढ़ें
शिपिंग इंडस्ट्री से जुड़ी एक छोटी कंपनी नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स ने पिछले 2 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयर पिछले 2 साल में 37 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों ने पिछले 2 साल में 2800 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। कंपनी में आशीष कचौलिया और सुनील सिंघानिया जैसे दिग्गज इनवेस्टर्स ने पैसा लगाया है। नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1450 रुपये है।
2 साल में ही 1 लाख रुपये लगाने वाले हुए मालामाल
नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयर 5 मई 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 37 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 4 मई 2023 को बीएसई में 1079 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 2 साल में इनवेस्टर्स को 2816 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 5 मई 2021 को नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 29.25 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 210.10 रुपये है।
यह भी पढ़ें- 20 दिन में 133% का रिटर्न: हर दिन मालामाल कर रहा यह शेयर, निवेशक गदगद
एक साल में 308% चढ़ गए कंपनी के शेयर
नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (Knowledge Marine and Engineering Works) के शेयर पिछले एक साल में 308 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर पिछले साल 4 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 264 रुपये पर थे, जो कि 4 मई 2023 को बीएसई में 1079 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 49 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 67.09 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 32.91 पर्सेंट है।
यह भी पढ़ें- अडानी के बाद एक और कंपनी पर हिंडनबर्ग का अटैक, 35% तक टूट गए शेयर
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।