ऐप पर पढ़ें
Multibagger IPO: ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस (DroneAcharya AI) के शेयर लिस्टिंग के दिन से ही लगातार अपर सर्किट में हैं। शुक्रवार को लिस्टिंग के बाद सोमवार और आज मंगलवार को भी कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट पर ट्रेड कर रहे हैं। ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर आज लगभग 5% की तेजी के साथ 118.05 रुपये पर पहुंच गए।
शुक्रवार को हुई थी लिस्टिंग
23 दिसंबर, शुक्रवार को कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट हो गए थे। शुक्रवार को बीएसई एसएमई (BSE SME) में लिस्टेड ड्रोन स्टार्टअप ने पहले ही दिन अपने निवेशकों को लगभग 100% का मुनाफा कराया। आज इस शेयर की कीमत 118.05 रुपये है। यानी आईपीओ में दांव लगाने वालों को आज लगभग 119% का मुनाफा हुआ है। बता दें कि आईपीओ प्राइस 54 रुपये था।
यह भी पढ़ें- जितनी पाकिस्तान के शेयर बाजार की औकात नहीं, अडानी ने 2022 में इससे ज्यादा कर ली कमाई
आमिर खान-रणबीर कपूर का भी बड़ा दांव
आपको बता दें कि शंकर शर्मा के पास इस कंपनी के 4.57 लाख शेयर हैं। करीब 2.45 करोड़ रुपये का उनका निवेश अब ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग के बाद दोगुना हो गया है। वहीं, साल की शुरुआत में प्रीआईपीओ फंड जुटाने वाले दौर में, आमिर खान ने लगभग 25 लाख रुपये के ड्रोन आचार्य के 46,600 शेयर खरीदे थे। रणबीर कपूर ने 37,200 शेयर खरीदने के लिए लगभग 20 लाख रुपये का निवेश किया था। सभी पूर्व-आईपीओ निवेशकों के लिए शेयर खरीद प्राइस 53.59 रुपये प्रति शेयर था। इस हिसाब से वतर्मान में सबके निवेशक डबल से अधिक हो गए।
अडानी ग्रुप के इस शेयर में लगातार लग रहा अपर सर्किट, दिया 140% रिटर्न, एक्सपर्ट ने कहा- ₹751 पर जाएगा भाव
निवेशकों का मिला था शानदार रिस्पाॅन्स
पुणे बेस्ड ड्रोन स्टार्टअप को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिला था। इस आईपीओ ओवरसब्सक्राइब किया गया। इसे तीन दिनों में 262 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया। सबसे ज्यादा इसके रिटेल हिस्से को 330 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। DroneAcharya AI 2022 में DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) सर्टिफाइड RPTO (रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन) लाइसेंस प्राप्त करने वाले पहला प्राइवेट प्लेयर है। मार्च 2022 से कंपनी ने 200 से अधिक ड्रोन पायलटों को प्रशिक्षित किया है।