HomeShare Marketछंटनी के मौसम में upGrad ने निकाली बंपर नौकरी, 3 माह में...

छंटनी के मौसम में upGrad ने निकाली बंपर नौकरी, 3 माह में 3000 लोगों की होगी भर्ती

बीते कुछ माह में बायजू, कार्स24 समेत अलग-अलग सेक्टर की कई स्टार्टअप ने छंटनी का ऐलान किया है। इस माहौल के बीच upGrad ने अगले तीन महीनों में करीब तीन हजार लोगों को भर्ती करने की योजना बनाई है। इसी के साथ कंपनी को जल्द नया फंड मिलने की भी उम्मीद है।

upGrad के चेयरमैन एवं सह-संस्थापक रोनी स्क्रूवाला ने कहा कि पांच साल पहले शुरू हुई इस कंपनी में वर्तमान में करीब 4,000 लोग काम करते हैं। इस साल अगस्त तक कंपनी अपने कार्यबल को बढ़ाकर लगभग 6,500 से 7,000 कर देगी।

upGrad में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले स्क्रूवाला ने कहा कि कंपनी फंड के अगले दौर की तलाश में है और बहुत जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 25 से 28 करोड़ डॉलर की आय के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के लिए 50 करोड़ डॉलर की आय का लक्ष्य रखा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने पिछले वर्ष ही वित्त पोषण के दौर में एक अरब डॉलर के मूल्यांकन का आंकड़ा पार कर लिया था।

संबंधित खबरें

ये पढ़ें-बिग बुल ने 5 दिन में इस कंपनी के बेच दिए 25 लाख शेयर, निवेशकों को तगड़ा नुकसान

upGrad की तरफ से यह फैसला उस समय लिया गया है जब शिक्षा-प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अनअकेडमी, फ्रंटरो और वेदांतु जैसे स्टार्टअप ने अपने कई कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular