HomeShare Marketचीन को बड़ा झटका, वेदांता ग्रुप ने जापान की 30 टेक्नोलॉजी कंपनियों...

चीन को बड़ा झटका, वेदांता ग्रुप ने जापान की 30 टेक्नोलॉजी कंपनियों से की डील

ऐप पर पढ़ें

वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) ने जापान की 30 टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ डील की है। वेदांता ग्रुप ने जापान की कंपनियों के साथ यह डील इंडियन सेमीकंडक्टर और ग्लास डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम तैयार करने के लिए की है। टोक्यो में पिछले हफ्ते हुए वेदांता-एवांसट्रेट बिजनेस पार्टनर्स समिट 2022 में कंपनियों के साथ डील पर दस्तखत किए गए हैं। इस डील से चीन को बड़ा झटका लगेगा। भारतीय कंपनियों बड़े पैमाने पर सेमीकंडक्टर और ग्लास डिस्प्ले अभी चीन से मंगाती हैं। भारत में इनकी मैन्युफैक्चरिंग चीन को बड़ा झटका देने वाली होंगी। 

भारत के सेमीकंडक्टर मिशन में कई कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी
टोक्यो में हुए समिट में 100 से ज्यादा ग्लोबल कंपनियों के 200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। कई दिग्गज कंपनियों ने भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के इकोसिस्टम का हिस्सा बनने में दिलचस्पी दिखाई है। वेदांता ग्लोबल में डिस्प्ले और सेमीकंडक्टर बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर ए के हेब्बर ने बताया कि कंपनी भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। केवल टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के बजाय कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री इकोसिस्टम तैयार करने पर फोकस कर रही है।

यह भी पढ़ें- 38 गुना सब्सक्राइब हुआ 54 रुपये का यह IPO, लिस्टिंग के दिन होगा 130% का मुनाफा

गुजरात में सेमीकंडक्टर, डिस्प्ले FAB प्लांट ला रही वेदांता
वेदांता लिमिटेड ने इस साल सितंबर में ताइवान के फॉक्सकॉन (Foxconn) ग्रुप के साथ मिलकर गुजरात में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले FAB मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर दस्तखत किए हैं। इस प्लांट में 1.54 ट्रिलियन रुपये का इनवेस्टमेंट होगा। वेदांता लिमिटेड, दुनिया की प्रमुख ऑयल एंड गैस और मेटल कंपनियों में है। कंपनी ऑयल एंड गैस, जिंक, लेड, सिल्वर, कॉपर, ऑयरन ओर, स्टील और एल्युमीनियम के ऑपरेशंस में है। कंपनी का कामकाज भारत, दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया में है।

यह भी पढ़ें- कंपनी ने कहा, नहीं पता तेजी की वजह, 9 दिन में ही 135% से ज्यादा चढ़ गए शेयर

अभी भारत में नहीं बनते हैं सेमीकंडक्टर चिप
वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने पिछले दिनों कहा था कि गुजरात के सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में ढाई साल के भीतर प्रॉडक्शन शुरू हो जाएगा। सेमीकंडक्टर चिप का इस्तेमाल कारों, मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज में किया जाता है। फिलहाल, भारत में इनकी मैन्युफैक्चरिंग नहीं होती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular