HomeShare Marketचीन का पानी बेचने वाला अडानी से छीन लेगा यह भी तमगा

चीन का पानी बेचने वाला अडानी से छीन लेगा यह भी तमगा

ऐप पर पढ़ें

Story of Adani’s Downfall: हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को झटके पर झटके लग रहे हैं। उनकी कंपनियों के शेयर गोते लगा रहे हैं और उनका नेटवर्थ डूब रहा है। कंपनियों की भी बाजार हैसियत तेजी से घट रही है।  पिछले पांच कारोबारी सत्रों में उनकी कंपनियों का सामूहिक बाजार पूंजीकरण सात लाख करोड़ रुपये घट गया है।

FPO वापस लेने के बाद पहली बार बोले गौतम अडानी, देखें पूरा वीडियो

दुनिया के अरबपतियों की ब्लूमबर्ग की लिस्ट में तीसरे से 13वें और फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में 15वें पायदान पर आ गए हैं। एशिया के सबसे बड़े रईस का ताज अंबानी ने छिन लिया है और अब इस महाद्वीम के दूसरे सबसे अमीर के ताज पर चीन के पानी बेचने वाले की नजर है।

 

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में अडानी 74.7 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 15वें नंबर पर हैं। उनके ठीक पीछे 16वें नंबर पर चीन के अरबपति झोंग शानशान हैं, जिनके पास 69.5 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है। बुधवार को अडानी ने जहां 14 अरब डॉलर गंवाए।

सिर्फ 5 सेशन और अडानी ने गंवा दिया एशिया का सबसे अमीर का ताज, एक रिपोर्ट से डूब गए 41 अरब डॉलर

वहीं, झोंग शानशान ने 579 मिलियन डॉलर कमाए। ऐसे में आज यानी गुरुवार को अडानी की दौलत में कमी हुई तो वह झोंग शानशान से पिछड़कर एशिया के दूसरे सबसे अमीर का रुतबा भी खो बैठेंगे। बता दें शानशान बोतल बंद पानी और कोरोना का टीका बनाने जैसे बिजनेस से जुड़े हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular