ऐप पर पढ़ें
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर दिन के कारोबार के दौरान 8 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला ने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) में आईपीओ आने से पहले पैसा लगाया था। राकेश झुनझुनवाला की 14 अगस्त 2022 को मृत्यु हो गई है। इसके बाद, झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो स्टॉक उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का हिस्सा बन गए हैं। स्टार हेल्थ के शेयरों ने सोमवार को रेखा झुनझुनवाला को तगड़ा मुनाफा कराया है। स्टार हेल्थ के शेयरों में आई तेजी की वजह से झुनझुनवाला की नेटवर्थ कुछ ही घंटों में करीब 482 करोड़ रुपये बढ़ गई।
555 रुपये के पार पहुंचे स्टार हेल्थ के शेयर
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर पिछले कुछ समय से बेस बिल्डिंग मोड में रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 52 हफ्ते के लो लेवल 469.05 रुपये तक पहुंचने के बाद स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरों में कुछ तेजी देखने को मिली है। स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर सोमवार को 8 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 556.95 रुपये पर पहुंच गए। इंट्रा डे में कंपनी के शेयरों में आए 47.90 रुपये के उछाल से रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ करीब 482 करोड़ रुपये बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- 75% से ज्यादा लुढ़क गया अडानी का यह शेयर, थम नहीं रही गिरावट
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस में रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग्स
राकेश झुनझुनवाला ने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस में प्री-आईपीओ पीरियड में इनवेस्ट किया था। बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग के बाद राकेश झुनझुनवाला ने एक्सचेंज को बताया था कि उनके पास स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के 10,07,53,935 शेयर या 17.50 पर्सेंट हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद अब यह शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का हिस्सा हो गए हैं। अब रेखा झुनझुनवाला का इन पर मालिकाना हक है।
यह भी पढ़ें- 5 दिन से लगातार चढ़ रहा था शेयर, अब ट्रेडिंग बंद, सरकार ने खरीदी कंपनी
लिस्टिंग वाले दिन 940 रुपये के हाई तक पहुंचे शेयर
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर 10 दिसंबर 2021 को BSE और NSE में 6 पर्सेंट डिस्काउंट पर लिस्ट हुए थे। स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर बीएसई में 848.80 रुपये पर ओपन हुए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर 845 पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 900 रुपये था। हालांकि, लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयरों ने 940 रुपये का इंट्रा डे हाई लेवल छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।