HomeShare Marketचश्मा बनाने वाली Lenskart की बड़ी डील, IPO से पहले मिला $500...

चश्मा बनाने वाली Lenskart की बड़ी डील, IPO से पहले मिला $500 मिलियन का निवेश

ऐप पर पढ़ें

चश्मा बनाने वाली कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) को बड़ा निवेश मिला है। कंपनी ने बताया कि अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के साथ 500 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए एक डील की गई है। इस रकम के जरिए भारतीय कंपनी लेंसकार्ट कारोबार का विस्तार करेगी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उपस्थिति दर्ज कराएगी। यह निवेश पिछले साल के फंडिंग राउंड का विस्तार है। डेटा इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म Trackxn के मुताबिक, लेंसकार्ट ने अब तक प्राइमरी और सेकेंडरी फंडिंग राउंड में कुल 1.5 अरब डॉलर जुटाए हैं।

बीते साल लेंसकार्ट ने जापान के OWNDAYS में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था। इस डील में जापानी कंपनी की वैल्यू करीब 40 करोड़ डॉलर आंकी गई थी। बता दें कि लेंसकार्ट पिछले 12 वर्षों में सॉफ्टबैंक और अल्फा वेव ग्लोबल से समर्थन प्राप्त करने वाला भारतीय आईवियर स्टार्टअप है। लेंसकार्ट आईवियर मार्केट की शीर्ष कंपनियों में शुमार है। कंपनी की योजना इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ लाने की भी है। 

कब तक आएगा आईपीओ: Lenskart के सीईओ और को-फाउंडर पीयूष बंसल ने 2022 में बताया था कि कंपनी अगले तीन साल के भीतर शेयर बाजार में लिस्टेड होने की योजना बना रही है। बंसल के मुताबिक हमें व्यापार बढ़ाने के लिए बड़ी मात्रा में पूंजी की जरूरत नहीं है। हालांकि, हम अगले 24 से 36 महीनों में आईपीओ ला सकते हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular