HomeShare Marketचश्मा बनाने वाली कंपनी Lenskart कर रही IPO लाने की तैयारी, आपको...

चश्मा बनाने वाली कंपनी Lenskart कर रही IPO लाने की तैयारी, आपको मिलेगा निवेश का मौका!

Lenskart IPO: भारत की टाॅप आईवियर कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी अगले तीन साल के भीतर पब्लिक होने की योजना बना रही है। इसकी जानकारी सीईओ और को-फाउंडर पीयूष बंसल ने दी है। बिजनेस टुडे टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बंसल का कहना है कि लेंसकार्ट प्रोफिटेबल कंपनी है। हाई क्वालिटी वाले, किफायती आईवियर (Eyewear) की भारी मांग है। बता दें कि लेंसकार्ट ऑनलाइन और रिटेल दुकानों के माध्यम से आईवियर बेचती है। पिछले दो वर्षों में आईवियर की मांग में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 

सॉफ्टबैंक के पास करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी 
सॉफ्टबैंक के पास करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि टीपीजी और आईएफसी भी शुरुआती निवेशक हैं। कंपनी की विस्तार योजना चार फोकस बाजारों – भारत, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अमेरिका के इर्द-गिर्द घूमती है। सॉफ्टबैंक समर्थित लेंसकार्ट ने वित्त वर्ष 22 में 60 प्रतिशत की वृद्धि की और पीयूष बंसल को उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 23 में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हासिल करने की राह पर है। 

यह भी पढ़ें- EPFO पर मिलेगा इतना इंटरेस्ट, मोदी सरकार ने दी मंजूरी, खाते में जल्द आएगा ब्याज का पैसा

जानिए क्या कहा कंपनी ने?
उन्होंने कहा, “हमें व्यापार बढ़ाने के लिए बड़ी मात्रा में पूंजी की आवश्यकता नहीं है, हम लाभप्रदता के लिए स्पष्ट रास्ते पर हैं।” बंसल ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हम अगले 24 से 36 महीनों में आईपीओ ला सकते हैं।” उन्होंने कहा, निवेशकों को बाहर निकलने के लिए अभी आईपीओ के लिए कोई जल्दी नहीं है, कोई तरलता समस्या नहीं है।

संबंधित खबरें

RELATED ARTICLES

Most Popular