ऐप पर पढ़ें
बीते दो दिन से जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर के शेयर में तूफानी तेजी है। यह शेयर शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स पर 6.12% बढ़कर 419.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं, कारोबार के दौरान शेयर का भाव 424.60 रुपये तक गया था, जो 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी को दिखाता है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 12,778 करोड़ रुपये है।
होने वाली है बोर्ड मीटिंग: कैंपस एक्टिववियर ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 13 फरवरी 2023 को निर्धारित है। कंपनी ने बैठक के मकसद के बारे में भी बताया है। इसके मुताबिक बैठक में अन्य बातों के साथ ही 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के नतीजों का ऐलान होगा। इसके अलावा वित्त वर्ष के नौ महीने के नतीजों पर भी गौर किया जाएगा।
कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 48 फीसदी कम हो गया था। सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 48.5% गिरकर 14.54 करोड़ रुपये पर था। वहीं, नेट सेल्स में 22% की वृद्धि हुई।
आपको बता दें कि बीते साल अप्रैल महीने में कैंपस एक्टिववियर का IPO लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 278-292 रुपये था। कैंपस एक्टिववियर वैल्यू और वॉल्यूम के मामले में भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर ब्रांड है। यह कंपनी भारत में स्पोर्ट्स और एथलेजर फुटवियर के मार्केट का करीब 85% कवर करती है।