ऐप पर पढ़ें
चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। ISRO की तरफ से इसको लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चंद्रयान -3 को श्रीहरिकोटा (Shrihari Kota) से 13 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा। दुनिया भर की निगाहें इस प्रोजेक्ट पर टिकी हुई हैं। आज हम एक ऐसी कंपनी के परफॉर्मेंस की जानकारी देंगे जो चंद्रयान-2 मिशन का हिस्सा रह चुकी है।
कोविड के बाद 2300 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है यह शेयर, अब बोनस शेयर देने की तैयारी
लक्ष्मी मशीन वर्क्स लिमिटेड (Lakshmi Machine Works Ltd) चंद्रयान 2 का हिस्सा थी। कंपनी के पास क्रिटिक पार्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग की जिम्मेदारी थी। बता दें, चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) को सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया था।
इस हफ्ते होगी बोनस शेयर की बरसात, इन कंपनियों के निवेशकों को तगड़ा फायदा
रिटर्न के मामले में भी अव्वल है कंपनी
शुक्रवार को 0.70 प्रतिशत की तेजी के बाद कंपनी के एक शेयर का भाव 12,671 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बीते एक सालों के दौरान Lakshmi Machine Works Ltd ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 38 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। चंद्रयान -2 के लॉन्चिंग के वक्त यानी जिस किसी ने सितंबर 2019 में कंपनी के शेयर खरीद कर होल्ड किए होंगे उन्हें अबतक 237 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो चुका है।
शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 14,200 और 52 वीक लो 8821 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 13,544.76 करोड़ रुपये है।