ऐप पर पढ़ें
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी IndiGo की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 919.2 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,681.8 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था।
इंडिगो ने बयान में कहा- मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में विदेशी विनिमय दर के प्रभाव को छोड़कर उसने 2,654 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है। कंपनी ने कहा कि तीसरी और चौथी तिमाही के मुनाफे ने बड़े पैमाने पर पहली और दूसरी तिमाही में हुए नुकसान की भरपाई की। इस बीच, इंडिगो के शेयर बीएसई पर 1.57 प्रतिशत गिरकर 2,264 रुपये पर बंद हुए।
बेड़े में बोइंग 777: हाल ही में इंडिगो के बेड़े में दूसरा बड़े आकार का बोइंग 777 विमान शामिल किया गया है। कंपनी इस विमान का इस्तेमाल मुंबई-इस्तांबुल मार्ग पर करेगी। लगभग 16 से अधिक वर्षों तक छोटे आकार के एयरबस के बेड़े का परिचालन करने के बाद कंपनी ने इस साल अपने बेड़े में बी777 विमान शामिल किया है। यह विमान इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस से चालक दल के सदस्यों के साथ लीज पर लिया है। इंडिगो का टर्किश एयरलाइंस और कुछ अन्य विमानन कंपनियों के साथ कोडशेयर समझौता है।