ऐप पर पढ़ें
टाटा मोटर्स (Tata Motors) देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार को मजबूत करने के लिए 1 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी लगभग 10.5 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर हिस्सेदारी की बिक्री कर सकती है। टाटा मोटर्स ने इस संबंध में सॉवरेन वेल्थ फंड और निजी इक्विटी निवेशकों से बात शुरू कर दी है।
कंपनी की योजना क्या है?
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सॉवरेन वेल्थ फंड और निवेशकों में संयुक्त अरब अमीरात स्थित अबूधाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए), मुबाडाला निवेश कंपनी, सऊदी अरब मुख्यालय सार्वजनिक निवेश कोष, सिंगापुर की टेमासेक होल्डिंग्स, केकेआर और जनरल अटलांटिक शामिल हैं।
विवाद के बाद अडानी की इस कंपनी पर आफत! एक के बाद एक डील हो रही कैंसिल, 44% टूटा शेयर
2021 में टाटा मोटर्स ने TPG और अबूधाबी स्टेट होल्डिंग कंपनी ADQ से अपनी EV यूनिट के लिए 1 बिलियन डॉलर जुटाए थे। 9 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर कंपनी ने ये रकम जुटाई थी। बता दें कि टाटा मोटर्स अगले 5 साल में अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार में 2 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करने की योजना पर काम कर रही है।
दिवालिया होने की कगार पर कंपनी! NCLT की मंजूरी मिलते ही शेयर निवेशकों में हड़कंप, लगा लोअर सर्किट
क्या है तिमाही के नतीजे?
दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स ने 3,043 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है। 7 तिमाही यानी 21 महीने के बाद पहली बार कंपनी को मुनाफा हुआ है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 88,489 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 72,229 करोड़ रुपये रही थी। बता दें कि गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी है। इस दौरान कंपनी का शेयर 0.63% की तेजी के साथ 434 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।